India

Mar 21 2023, 16:15

केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जारी टकराव के बीच अब कल नहीं आएगा दिल्ली सरकार का बजट, पढ़िए क्या है कारण


 दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश नहीं किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट पर सोमवार शाम रोक लगा दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा है कि कल सुबह दिल्ली का बजट नहीं आएगा। कल से दिल्ली सरकार के कर्मचारी डॉक्टरों और टीचर्स को तनख्वाह नहीं मिलने वाली... यह गुंडागर्दी चल रही है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच हाल के दिनों में टकराव बढ़ गए हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था। जिस कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

दिल्ली के LG दफ्तर के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली के बजट को कुछ टिप्पणी के साथ 9 मार्च को मंजूरी देकर मुख्यमंत्री के पास फाइल भेजी थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने कानून के मुताबिक राष्ट्रपति की मंजूरी मांगते हुए चिट्ठी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी। फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी टिप्पणी के बारे में दिल्ली सरकार को 17 मार्च को अवगत कराया। लेकिन आखिर में दिल्ली का बजट 21 मार्च को पेश होना था पर मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को अभी तक फाइल नहीं भेजी है। वहीं दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार आज दिन में ही बजट से संबंधित फाइल भेजी गई थी।

दिल्ली का बजट पेश होने के आरोपों के बीच बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के एलजी ने अभी तक बजट की फाइल क्लियर नहीं की है, इसलिए कल दिल्ली का बजट पेश नहीं हो पाएगा।

 हमारा कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर अपनी नाकामी का ठिकरा दूसरों के सिर पर फोड़ते रहे हैं। एलजी और गृहमंत्रालय ने कोई आपत्ति जताकर आप से सवाल जवाब मांगे. लेकिन आपने वो नहीं दिया। हमारा आरोप है कि आपने जानबूझकर आपने उन फाइलों को रोका ताकि आप आरोप लगा सकें। औऱ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो। आपसे सवाल पूछे गए आपने उसका जवाब क्यों नहीं दिया ? इसलिए अगर कल बजट पेश नहीं होता तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं, एलजी साहेब की नहीं, गृहमंत्रालय की नहीं, अरविंद केजरीवाल जी आपकी है।

India

Mar 21 2023, 16:03

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी, कल विधानसभा में हो सकता है पेश

#union_home_ministry_approved_delhi_budget

केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही दिल्ली के बजट के पेश होने का रास्ता भी साफ हो गया है।संभावना है कि बुधवार को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत सदन में बजट पेश किया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बजट को स्वीकृति देने की अपील की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के बजट पर केंद्र सरकार की मुहर लग गई।

उपराज्यपाल कार्यालय में सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को स्वीकृति दे दी है और आप की सरकार को यह सूचना दे दी गयी है। इससे पहले आज दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि बजट की फाइल केंद्रीय गृह मंत्रालय को उसकी स्वीकृति के लिए फिर से भेजी गयी है।

कानूनन दिल्ली सरकार विधानसभा में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही वार्षिक बजट पेश करती है। उपराज्यपाल के माध्यम से इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को भेजा जाता है। इस साल दिल्ली सरकार को विधानसभा में 21 मार्च का बजट पेश करना था। इसकी फाइल महीने की शुरुआत में उपराज्यपाल को भेजी थी।

एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया था। कहा गया था कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक जबकि बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों के लिए कम धन आवंटित किया गया था।

India

Mar 21 2023, 15:33

भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने हटाया रेड कॉर्नर नोटिस, जानें क्या है वजह

#mehul-choksi-name-removed-from-interpol-red-notice-list_

2 अरब डॉलर के पीएनबी लोन फ्रॉड केस में आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस को इटरपोल ने वापस ले लिया है। इंटरपोल की नजर में अब मेहुल चोकसी भगोड़ा नहीं रहा है। अब वह भारत को छोड़कर पूरी दुनिया में कहीं भी आराम से आ जा सकता है। ये भारत के लिए बुरी खबर है क्योंकि मेहुल चोकसी वापस लाने की कोशिशें की जा रही हैं।

यह फैसला चोकसी द्वारा एंटीगुआ हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करने के बाद आया है। इसमें भारत सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है। मेहुल चोकसी ने हाल ही में भारत सरकार को पार्टी बनाते हुए एंटीगुआ कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि जून 2021 में दो भारतीय एजेंटों ने उन्हें एंटीगुआ से अगवा कर लिया और जबरन डोमिनिका रिपब्लिका ले गए।इसी घटना और चोकसी की अर्जी ने इंटरपोल के फैसले को उलटने में महती भूमिका निभाई है।

अपने आदेश में इंटरपोल ने कहा कि इस बात की विश्वसनीय संभावना है कि आवेदक का एंटीगुआ से डोमिनिका में अपहरण का अंतिम उद्देश्य आवेदक को भारत भेजना था। इंटरपोल ने कहा कि मेहुल चोकसी को वापस लौटने पर "निष्पक्ष परीक्षण या उपचार प्राप्त नहीं करने" के जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।

चोकसी की तरफ से जारी किया गया बयान

इंटरपोल के इस फैसले के बाद मेहुल चोकसी के प्रवक्ता का भी बयान आया है। बयान में कहा गया, एंटीगुआन पुलिस की रिपोर्ट और एंटीगुआ में चल रही हाई कोर्ट की कार्यवाही में चोकसी द्वारा पेश किए गए सबूत, भारत सरकार द्वारा अपहरण, यातना और प्रस्तुतीकरण के राज्य प्रायोजित मामले के एक खतरनाक मामले की ओर इशारा करते हैं। ये रेड कॉर्नर नोटिस का हटाया जाना इन चिंताओं को मजबूत करता है।

अब दुनियाभर में यात्रा कर सकता है चोकसी

रेड नोटिस ने चोकसी को 192 सदस्य देशों में भगोड़ा घोषित कर दिया और एंटीगुआ पासपोर्ट पर 32 देशों में बिना वीजा के यात्रा को भी बैन कर दिया। नोटिस को वापस लेने जिसे रेड कॉर्नर नोटिस या आरसीएन के रूप में भी जाना जाता है का मतलब है चोकसी अब दुनिया भर में स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकता है।

India

Mar 21 2023, 14:52

महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे की उम्र पर उठाया सवाल, पूछा- 10 साल की उम्र में मैट्रिक कैसे पास कर ली?

#mahua_moitra_attacks_bjp_leader_nishikant_dubey

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री और उम्र पर सवाल उठाये हैं।मोइत्रा ने दावा किया है कि निशिकांत दुबे की ओर से फाइल किए गए एफिडेविट में उनकी शिक्षा और उम्र को लेकर अगल-अलग दावे किए गए हैं। टीएमसी सांसद ने निशिकांत दुबे के कई कागजात सोशल मीडिया पर शेयर किए गए और पूछा है कि दस साल की उम्र में हाई स्कूल कैसे पास कर लिया?

टीएमसी सांसद मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, 2009 के शपथ पत्र में दुबे की आयु 37 वर्ष है, 2014 के शपथ पत्र की आयु 42 वर्ष है। इसलिए वे साल 1972 में पैदा हुए. दोनों शपथ पत्रों में 1982 में मैट्रिक पास करने का जिक्र है। इसलिए 10 साल की उम्र में ही उन्होंने मैट्रिक पास किया। ऐसी प्रतिभा? हम बेचारे नगरवधू तो आश्चर्य में ही देख सकते हैं।

मोइत्रा ने प्रताप यूनिवर्सिटी की निशिकांत दुबे की एमबीए डिग्री की कथित प्रति भी साझा की थी जिसमें उन्होंने गलतियों की ओर से इशारा करते हुए निशाना साधा था। इसके साथ-साथ उन्होंने बीजेपी सांसद की कथित पीएचडी आवेदन को भी साझा किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एप्लीकेशन में एमबीए डिग्री का कोई उल्लेख नहीं है।

झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। दिन पहले ही कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने निशिकांत दुबे के खिलाफ चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की थी। कांग्रेस की ओर से शिकायत किए जाने के बाद अब टीएमसी ने भी निशिकांत दुबे के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

India

Mar 21 2023, 13:46

अमृतपाल के अब तक गिरफ्तार ना होने पर हाई कोर्ट से पंजाब सरकार को फटकार, पूछा-80 हजार पुलिसवाले क्या कर रहे थे?

#highcourtaskedpunjabgovthowdidamritpalsinghrun_away 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। अब अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब हरियाणा हाईकर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है।पंजाब पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अब चार दिन बाद इस मामले पर सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट ने पंजाब सरकार से मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा- पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर

अमृतपाल सिंह केस में सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था तो अब तक सरकार क्या कर रही थी। वो हथियारों के साथ घूम रहे थे। इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है।यह पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है।

अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा

मान सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि हम अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जी-20 की बैठक होने के कारण पुलिस बिजी थी। पुलिस ने कहा कि वो जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया है।

114 गिरफ्तारियों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि पुलिस नेअमृतपाल सिंह के खिलाफ 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पंजाब पुलिस ने अमृपाल के ड्राइवर और चाचा को भी अऱेस्ट किया है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

India

Mar 21 2023, 13:17

72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल, क्या किसी ने दे रखी है पनाह?

#punjabpoliceissearchingamritpal4thconsecutive_day 

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल पिछले तीन दिनों से कहां है? पिछले 72 घंटे से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से दूर छुपा बैठा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसने ऐसी किस जगह पर पनाह ले रखी है जिसे पंजाब पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है? क्या उसे आसमान निगल गया या जमीन खा गई?  

पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला को भी अमृतपाल ने पछाड़ा

बता दें कि पंजाब पुलिस इससे पहले शनिवार को अमृतपाल को जांलधर मोगा रोड पर स्थित मेहातपर में गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पता चला कि सूत्रों ने बताया कि वह नाकोदर में अपनी गाड़ी और मोबाइल फोन छोड़कर भाग गया है। उसके बाद अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। भागते वक्त उसकी कार पांच से छह मोटरसाइकिल सवारों से भी टकराई। इनमें से कुछ मोटरसाइकिल सवार पुलिस काफिले को रोकने के मकसद से भी पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब अमृतपाल के पीछे पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था, तो वो भागन में कैसे कामयाब रहा?

114 साथियों की गिरफ्तार के बाद भी कैसे बच रहा है अमृतपाल?

अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले दिन 78 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसके अलगे दिन रविवार को 34 तो सोमवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को 10 हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें, लागतार कार्रवाईयों के बीच अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जब पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो वो कैसे छुपने में कामयाब हो रहा है।

बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल को किया गया अलर्ट

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सीमा के पास अलर्ट रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने यह संभावना जताई है कि अमृतपाल भारत से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल की ओर भाग सकता है। संभावना यह भी जताई गई है कि वह पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी पार कर दूसरे देश भाग सकता है। इसलिए गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल की सभी यूनिट को अमृतपाल सिंह की दो फोटो भेजी हैं। एक में वह टर्बन पहने हुए है तो दूजी बिना टर्बन के है।

लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर

बता दें, अमृतपाल पर सुरक्षा एजेंसियां काफी लंबे समय से नजर बनाए हुई थीं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमृतपाल के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं। इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि अमृतपाल को विदेश से फंडिंग हो रही थी, जिसका मकसद देश में खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देना और युवाओं को अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग देना था

India

Mar 21 2023, 11:43

संबित पात्रा ने मीर जाफर से की राहुल गांधी की तुलना, कहा-शहजादा अब नवाब बनना चाहता है

#rahulgandhiismirjafaroftodaysayssambit_patra 

लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान से उठा बवंडर अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। हर रोज बीजेपी की ओर से कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमले किए जा रहे हैं। अब बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तीका हमला किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पात्रा ने राहुल की तुलना मीर जाफर से कर दी। 

पार्टी के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राहुल ने लंदन में ठीक वही किया तो मीर जाफर ने किया था। पात्रा ने कहा, मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है... वो ठीक वही है। शहजादा नवाब बनना चाहता है... आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे... ये नहीं चलेगा।

राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी पड़ेगी-पात्रा

संबित पात्रा ने बताया बीजेपी रोज राहुल गांधी को मांफी मांगने को क्यों कहती है। उन्होंने कहा,राहुल गांधी ब्रिटेन और अमेरिका से इस तरह की मांग लंदन में बैठकर करेंगे तो ठीक नहीं है। हमारा मानना है कि यह विषय है नहीं, बल्कि साजिश है। राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफ़ी मांगे निकल जाएंगे। राफेल केस में भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफी मांगनी पड़ेगी।

विदेशी ताकतों को भारत के मामलों में दखल देने की मांग करते हैं-पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वो हमेशा देश को बदनाम करते हैं। वह देश का अपमान करते हैं और विदेशी ताकतों को भारत के मामलों में दखल देने की मांग करते हैं। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की साजिश है। राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में कम शामिल होते हैं लेकिन ये भी कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। 

कौन था मीर जाफर?

अगर आपको किसी को गद्दार बताना है तो आप मीर जाफर का नाम ले सकते हैं। मीरजाफर अंग्रेजों का मददगार था। मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था। उसने अंग्रेजों से मिलकर साजिश रची और पलासी के युद्ध में नवाब को ठिकाने लगा दिया। इस युद्ध में अंग्रेजो की मदद करने के लिए एग्रीमेंट के मुताबिक़ उसे बंगाल का नवाब बना दिया गया।

India

Mar 21 2023, 11:32

बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी, 23 मार्च से उत्तर भारत के इन राज्यों में बिगड़ेंगे हालात

#imdrainfallalertweatherforecast 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। 23 मार्च से हालात और खराब होंगे। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश (64.5 मिमी-115.5 मिमी) हो सकती है। आईएमडी ने असम और मेघालय को सोमवार के ऑरेंज अलर्ट पर रखा था। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 22 तारीख को अरुणाचल प्रदेश, असम और मुगलिया में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 

दिल्ली में मौसम का हाल

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आईएमडी ने मौसम खुशनुमा रहने की बात की है। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार (आज) के लिए आसमान में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई हैआईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन इसी प्रकार मौसम बना रह सकता है।

India

Mar 21 2023, 10:36

बजट रोकने पर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पूछा-आप दिल्लीवालों से नाराज क्यों हैं?

#arvindkejriwallettertopmmodionstoppingbudget

आम आदमी पार्टी सरकार मंगलवार यानि आज दिल्ली विधानसभा में अपना बजट पेश नहीं करेगी। केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि केंद्र सरकार से बजट पेश किए जाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। वहीं, इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है।केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली का बजट नहीं रोकने की गुहार लगाई है।

प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए-केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा, ऐसा देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य के बजट को रोक दिया गया है। आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए। दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं, हमारा बजट पास कर दीजिए।

बजट पर गृहमंत्रालय ने मांगा जवाब

बता दें कि दिल्ली के बजट में कई ऐसे प्रावधान थे जिसे चिन्हित करते हुए गृहमंत्रालय ने उस पर जवाब मांगा था। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक पैसों के आवंटन की बात है। दिल्ली के अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल सरकार ने अब तक इन सवालों का कोई उत्तर नहीं दिया है। इसी के बाद आप सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली का बजट पास नहीं होने दे रहे।

India

Mar 21 2023, 10:00

अमेरिका ने की सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान हमले की कड़ी निंदा, कहा- सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता

#us_strongly_condemns_attack_on_indian_consulate_in_san_francisco

अमेरिका ने कुछ खालिस्तान समर्थकों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले की सोमवार को कड़ी निंदा की है। व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद समन्वयक जॉन किर्बी ने घटना की निंदा करते हुए कहा, यह हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है और अमेरिका द्वारा इसकी निंदा की जाती है।

जॉन किर्बी ने कहा कि यह बर्बरता बिल्कुल अस्वीकार्य है। विदेश विभाग की राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है। मैं सैन फ्रांसिस्को पुलिस के लिए बात नहीं कर सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ इस मामले की ठीक से जांच करने के लिए काम कर रही है। विदेश विभाग नुकसान की मरम्मत के लिए काम कर रहा है, लेकिन यह अस्वीकार्य है।

बयान के अनुसार, हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। अमेरिका में राजनयिक केंद्रों पर हिंसा एक दंडनीय अपराध है। इन केंद्रों और उनमें काम करने वाले राजनयिकों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि नई दिल्ली में अमेरिकी प्रभारी डी'अफेयर के साथ एक बैठक में, भारत ने भारत के महावाणिज्य दूतावास और सैन फ्रांसिस्को की संपत्ति के विध्वंस पर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया। इस बैठक में अमेरिकी सरकार को राजनयिक प्रतिनिधित्व की सुरक्षा और सुरक्षित करने के अपने मूल दायित्व की याद दिलाई गई। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा गया। इसके अलावा, वाशिंगटन डीसी में दूतावास ने भी इसी तरह की तर्ज पर अमेरिकी विदेश विभाग को अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

बता दें कि रविवार को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की थी। खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए। हालांकि, वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही उन झंडों को हटा दिया।